सत्य खबर, दरभंगा.Mansukh Mandaviya gave a befitting reply to Tejashwi on Darbhanga AIIMS, said- come out of politics and give place for AIIMS
दरभंगा में प्रस्तावित एम्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के दरभंगा एम्स को लेकर दिए गए बयान के बाद तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक पुराना पत्र शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी तेजस्वी के आरोपों पर तीखा जवाब दिया है.
तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा- प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास की नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है. हमारी मंशा साफ है.
दरभंगा एम्स के लिए अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और पहली जमीन 3 नवंबर 2021 को बिहार सरकार ने दी थी. 26 मई 2023 को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी दूसरी जमीन इसके लिए उपयुक्त नहीं है. एम्स निर्माण को लेकर ऐसा पत्र बिहार सरकार को भेजा गया था जो इसमें शामिल है. आप बताएं कि जमीन क्यों बदली गई, किसके हित में बदली गई?एक अन्य ट्वीट में मनसुख मंडाविया ने तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा- बिहार विधानसभा में आपके ही विधायक ने एम्स के लिए दी गई अनुपयुक्त जमीन पर क्या कहा? राजनीति से बाहर आएं और एम्स निर्माण के लिए तुरंत उचित स्थान दें! हम बिहार में एम्स बनाने के लिए तैयार हैं.
दरअसल, तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था- आज प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स खोलने का झूठा श्रेय ले रहे हैं. सच तो यह है कि बिहार सरकार ने इसकी स्थापना के लिए केंद्र को 151 एकड़ जमीन मुफ्त दी थी और मिट्टी भराई के लिए 250 करोड़ से अधिक की राशि भी आवंटित की थी, लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र ने राजनीति करते हुए प्रस्तावित एम्स के निर्माण को मंजूरी नहीं दी. देश को प्रधानमंत्री से कम से कम सच्चाई और तथ्यों की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने सफेद झूठ बोला।
Also Read:नूंह में फिर शुरू होगी बृजमंडल यात्रा? पलवल में आज महापंचायत