हरियाणाताजा समाचार

Maruti Suzuki Plant: हरियाणा के युवाओं की होगी बल्ले बल्ले, इस जगह शुरू होने जा रहा मारुति का नया प्लांट

Maruti Suzuki New Plant: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सोनीपत Sonipat स्थित खरखौदा IMT में ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी पकड़ने जा रहा है।

Maruti Suzuki New Plant: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सोनीपत Sonipat स्थित खरखौदा IMT में ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी पकड़ने जा रहा है। मारूति कंपनी के बाद अब यहां सुजुकी ने भी यहां अपना नया प्लांट लगाने की तैयारी तेज कर दी है।

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने IMT खरखौदा में 100 एकड़ जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। यह प्लांट टू-व्हीलर वाहनों के निर्माण पर केंद्रित होगा और इसके लिए भूमि पूजन की तैयारी तेज हो गई है।

100 एकड़ भूमि पर इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में सफाई अभियान चलाया गया है, ताकि बिना किसी बाधा के निर्माण कार्य शुरु किया जा सके।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

दूसरा बड़ा आटोमोबाइल निवेश

खरखौदा IMT में मारूति के बाद सुजुकी का दूसरा सबसे बड़ा ओटोमोबाइल निवेश होगा। मारूती का यहां 800 एकड़ में प्लांट बन रहा है। वहीं सुजुकी का 100 एकड़ जमीन पर टू-व्हीलर वाहन निर्माण प्लांट बनेगा। 95 एकड़ जमीन पर यूनो मिंडा कंपनी का प्लांट निर्माणाधीन है।

नौकरियों के अवसर होंगे पैदा

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

HSIIDC के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला का कहना है कि सुजुकी ने अपने प्लांट के लिए भूमि पूजन की तैयारी शुरु कर दी है। आधारभूत ढांचा तैयार करने और निर्माण कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है।

उन्होने कहा अब खरखौदा IMT भी ओटोमोबाइल केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। यहां मारूति और सुजुकी के नए प्लांट बनने से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे प्रदेश का औद्योगिक विकास रफ्तार पकड़ेगा।

Back to top button