Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

Masoom Sharma Show: पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात को आयोजित हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान युवाओं के 2 गुटों में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जमकर चाकू चले। घटना में 3 युवा घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
एक युवक के घायल होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गई। युवक के पैर और जांघ पर कई जगह चाकू से वार किए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यूट्यूब से हटाया गया अमित सैनी का ‘एफिडेविट’
हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया का गाना भी इंटरनेट मीडिया से हटा दिया गया है। सरकार की ओर से अमित रोहतकिया के आफिशियल चैनल से एफिडेविट गाने को सरकार की पॉलिसी का हवाला देते हुए हटाया गया है।
बता दें कि करीब 4 महीने पहले रिलीज हुए अमित सैनी रोहतकिया के इस गाने पर 23 मिलियन व्यूज थे। अमित रोहतकिया ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे सरकार का सही कदम बताया है।