MCM सैक्टर- 85 सोसायटियों में वितरित किए पूजित अक्षत
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
मानेसर नगर निगम के सेक्टर 85 की एसएस लीफ सोसायटी में पूजित अक्षत वितरित किए गए। पूजित अक्षत वितरित कर सोसायटी के निवासियों को अयोध्या में जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में सोसायटी के सभी निवासियों ने भाग लिया। इस दौरान गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने अक्षत वितरित करते समय कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हमारी आंखों के सामने हो रही है। इस दिन को देखने के लिए न जाने कितने लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम की पूरी दुनिया गवाह होगी। इस दिन को पूरा देश दीपावली के रूप में मनाएगा। इस दौरान डॉ हकीकत राय गोगिया, एसके खुराना, ब्रह्मानन्द शर्मा, भीमराज बसंल, मुकेश अरोड़ा, दीपक मल्होत्रा, भोलानाथ शर्मा, वजीर चंद, हरबंस गगनेजा, केसी अरोड़ा, एलके शर्मा, नँद कुमार शर्मा, डॉ हरजिंदर गोगिया, पुष्पा शर्मा, नीलम महाजन, नेहा चौहान, बीनू झा, उषा शर्मा, सुनीता कुमार, निशा आहूजा, कांता और कंसल भी मौजूद रहे।