मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुनाई कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को खरी-खोटी, बोले – “हताश नेताओं को शर्म आनी चाहिए”
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
बांग्लादेश में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा पर अब भारत में भी सियासत गरमाने लगी है। दरअसल बीते दिन कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश हिंसा पर बयान दिय था।
सज्जन सिंह ने कहा था की ““दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी, जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी. उन्होंने आगे कहा “छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी, फिर बांग्लादेश में यही हुआ. अब भारत का नंबर है. ”
वही खुर्शीद ने अपने बयान में कहा ” ऊपरी तौर पर भले ही सब कुछ सामान्य लगे, लेकिन बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है.”
इन दोनों नेताओं के विवादित बयाना के बाद अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को खरी-खोटी सुनाई है । उन्होंने कहा की ” यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश है. यह भारत है. बयान देकर अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले ऐसे हताश नेताओं को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने ने आगे कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत मजबूत नेता हैं. इसलिए भारत में इस तरह की अराजकता की बात करना निंदनीय है. “