ताजा समाचार

बिजली दरबार में विधायक नीरज शर्मा ने सुनी गांव वासियों की शिकायते

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।MLA Neeraj Sharma listened to the complaints of villagers in Bijli Darbar.

एनआईटी विधानसभा के गांव धौज में बिजली दरबार लगाया गया जिसमें विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों संग गांव वासियों की शिकायते सुनी। इस दौरान बल्लभगढ कार्यकारी अभियंता संजय मंगला, नंगला एसडीओ, नंगला जेई एंव अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बिजली दरबार में गांव वासियों द्धारा अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखा। उनके सामने ज्यादातर समस्याएं बिजली बिलों और पानी निकासी की आई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य
Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य

 

अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं का समाधान करेंगे तो लोगों की परेशानी कम होगी। बिजली दरबार में 51 शिकायतें गांव वासियों की आई, जिसमें से 23 शिकायतो का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जबकि बाकि समस्याओं को 15 दिन के अंदर एसडीओ को निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं को समाधान कराएं। विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को शिकायतों के समाधान के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर साजिद सरपंच, हाजी इरशाद, वेदपाल सरंपच, नजामुद्दीन ब्लॉक सदस्य, जुनैद, इरफान, नूर मोहम्मद, भागवत कौशिक, गणमान्य लोग मौजुद रहे

Punjab News: AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी! क्या आम आदमी पार्टी के लिए यह गिरफ्तारी बनेगी सिरदर्द
Punjab News: AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी! क्या आम आदमी पार्टी के लिए यह गिरफ्तारी बनेगी सिरदर्द

Back to top button