वायरलहरियाणा

विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की

MLA Neeraj Sharma started Hath Se Hath Jodo campaign in NIT Assembly

सत्य खबर , चंडीगढ़
एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने आज से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने अभियान की शुरुआत में सबसे पहले गांव वासियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री किसानों की बुलंद आवाज स्व: चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उनको नमन किया। उसके बाद गांव खोरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन पिछले वर्ष कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सबसे पहले गांव खोरी में पहुंची थी आज उसी के मुताबिक 1 वर्ष बाद गांव खोरी से ही हाथ से हाथ जोड़ अभियान की शुरुआत की है इस अभियान के तहत एनआईटी विधानसभा के हर गांव व हर वार्ड में यहां अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर हाजी इरशाद सरपंच, छोटू सरपंच, हाजी रति, मम्मू खान, निज्जर सरपंच, जुम्मा सरपंच, हारून सरपंच,मास्टर जाकिर, प्रजापति भगत, खचेड़ू, सलीम खान, हाजी अब्दुल, भागवत कौशिक एव समस्त गाँव वासी उपस्थित रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button