सत्य खबर, नई दिल्ली । MLA Raja brother and sister-in-law
विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा की साली ने बुधवार को हजरतगंज थाने में एक तहरीर दी। आरोप है कि एक निजी चैनल पर उनसे संबंधित आपत्तिजनक स्टोरी प्रसारित की। जिससे वह आहत हैं। उन्होंने अपनी बड़ी बहन भानवी सिंह(राजा भइया की पत्नी), न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर और वाइस चैयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हजरतगंज पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
also read : एसडीएम ज्योति मौर्य पर फिर मेहरबान हुए उनके पति अलोक मौर्य,जानिए क्या काम किया
हजरतगंज इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में राजा भइया की साली रहती हैं। उनके द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि 28 अगस्त को शाम को वह एक न्यूज चैनल देख रही थीं। इस दौरान संवाददाता ने उनके, जीजा राजा भाइया से अवैध संबंध बताए। अन्य कई गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए। इससे उनका चारित्रिक हनन किया गया है। इसमें उनकी बहन भानवी सिंह, न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर और वायस चेयरमैन की भूमिका है। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई न हुई तो आत्महत्या करने को विवश होऊंगी
राजा भाइया की साली का कहना है कि भानवी सिंह से उनका विवाद पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। उनका कहना है कि किसी भी पत्रकार, न्यूज चैनल आदि का ये अधिकार नहीं है कि वह किसी महिला के चरित्र का हनन करे। तहरीर के आखिर में लिखा है कि कार्यक्रम प्रसारित होने के बाद उनके जीवन में भूचाल आ गया है। उनकी दो बेटियां हैं, जिन बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह खुदकुशी करने पर विवश होंगी। इसके जिम्मेदार भानवी सिंह, न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर व वायस चेयरमैन होंगे।
तहरीर मिली है। जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है। – अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी सेंट्रल MLA Raja brother and sister-in-law