ताजा समाचार

इस प्रदेश में मिले 300 से ज्यादा फर्जी शिक्षक, इस कार्रवाही की हो रही तैयारी

सत्य खबर, नई दिल्ली ।
फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले प्रदेश के 382 शिक्षकों को जल्द बर्खास्त किया जा सकता है। यूपी एसटीएफ ने जांच के बाद दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए 48 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इन सभी की जांच बीते करीब साढ़े तीन वर्षों के दौरान की गयी है।

Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें
Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें

बता दें कि एसटीएफ बीते करीब पांच वर्ष से फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में इस तरह के करीब 50 हजार शिक्षक हैं, जिन्होंने दूसरे की मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की और सालों से काम कर रहे हैं। हाल ही में एसटीएफ ने ऐसे 382 शिक्षकों के खिलाफ जांच पूरी कर उनको बर्खास्त करने की संस्तुति की है। इनमें सर्वाधिक 52 शिक्षक देवरिया के हैं। इसके अलावा मथुरा के 43, सिद्धार्थनगर के 29 शिक्षक हैं। बाकी जिलों के शिक्षकों की सूची जल्द अपडेट हो जाएगी।

IPL 2025: कौन सी टीमें करेंगी अब भिड़ंत? जानिए तारीख, समय और मैदान का पूरा शेड्यूल
IPL 2025: कौन सी टीमें करेंगी अब भिड़ंत? जानिए तारीख, समय और मैदान का पूरा शेड्यूल

Back to top button