वायरल

Motorcycle Buying Guide: 1 लीटर प्रेट्रोल पीकर ये बाइक देगी 70KM की माइलेज, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

अगर आप एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो कीमत में कम हो और माइलेज भी ज्यादा देती हो, तो यहां जान लीजिए हीरो एचएफ 100 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर वो डिटेल जो आपके लिए जरूरी है।

अगर आप एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो कीमत में कम हो और माइलेज भी ज्यादा देती हो, तो यहां जान लीजिए हीरो एचएफ 100 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर वो डिटेल जो आपके लिए जरूरी है।

हीरो HF 100 कीमत क्या है ?
HF 100 अपनी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल कंप्यूटर बाइक है, जो पूरे भारत में सबसे कम कीमत पर मिलने वाली बाइक है। इसकी शुरुआत 59,018 रुपये (एक्स शोरूम,दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 68,360 रुपये हो जाती है।

हीरो HF 100 इंजन
हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने एचएफ डीलक्स वाला 97.2cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है, जो कंपनी की मोस्ट पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर में भी मिलता है। इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने का दावा करता है।

हीरो HF 100 की माइलेज कितनी है ?
कंपनी दावा करती है कि हीरो एचएफ 1 लीटर पेट्रोल पर 70km की माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

हीरो HF 100 का सस्पेंशन और ब्रेक
हीरो मोटोकॉर्प ने HF 100 में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फॉर्क और पीछे की ओर 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक कॉइल स्प्रिंग का सेटअप दिया गया है। हीरो एचएफ 100 में 18 इंच के अलॉय व्ही है जिसमें दोनों और पतले 2.75-18 टायर को जोड़ा गया है। HF 100 के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।

हीरो HF 100 के खास फीचर्स क्या है ?

हीरो HF 100 भारत की सबसे सस्ती बाइक है और यही इसका सबसे बड़ा फीचर है। इसके अलावा इस बाइक में मिलने वाले बेसिक फीचर्स में इंजन कट-ऑफ, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और 735 मिमी लंबी सीट, डुअल-पॉड ऑल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसमें जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज का फीचर मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button