ताजा समाचार

MP News : जॉर्ज कुरियन जाएंगे राज्यसभा, सिंधिया के इस्तीफे के बाद से ही खाली पड़ी थी सीट …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के नेता की बजाय केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. दरअसल, गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। जिसके बाद से ही यह सीट खली पड़ी हुई थी।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

बता दें, की खाली पड़ी इस सीट के लिए 3 सितंबर को राज्यसभा के उप -चुनाव होने है। ऐसे में मध्य प्रदेश की एक खाली पड़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया है. हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकि है। माना जा रहा है की अब मध्यप्रदेश से जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, जॉर्ज कुरियन वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आपको बता दें जॉर्ज कुरियन बीजेपी की स्थापना के समय से ही सदस्य हैं, इसके साथ ही वह पार्टी के कई अहम पदों की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

वहीं, प्रदेश में राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है, जो बुधवार 21 अगस्त तक चलेगी। जिसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और फिर 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। हले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी। लेकिन जन्माष्टमी के अवकाश के चलते अब नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया 27 अगस्त को होगी। वहीं, मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।

Back to top button