MP : BJP विधायक के इस कृत्य से आख़िर क्यों नाराज़ है पार्टी ?
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश के गुना में क़ृषि अधिकारी को बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया था जिसके बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल क़ृषि अधिकारी ने बीजेपी विधायक प्रियंका मीना और उनके देवर अनिरुद्ध मीना पर जान से मारने क़ी धमकी का आरोप लगाया था. साथ ही आरोप लगाया था की विधायक के देवर ने क़ृषि उपसंचालक अशोक उपाध्याय को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये क़ी डिमांड भी क़ी थी. अब दो दिन बाद मामले में विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना पर चाचौड़ा थाने में FIR दर्ज क़ी गई है. जिसके बाद विधायक और उनके परिवार की मुस्किले और भी ज्यादा बढ़ गई है. बता दे की पुलिस ने अनिरुद्ध मीना समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धारा 353, 347, 342, 294, 506, 36 के तहत FIR दर्ज कर ली है.
वही इससे पहले सिंधिया सख्त लहजे में कह चुके है की मामले को लेकर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे आपके किसी से भी कोई कनेक्शन हो लेकिन जो गलत है वो गलत है और अब इस प्रकार की कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा की अगर आप अन्नदाता का खाद लेंगे और उस पर व्यापार करेंगे तो आप भी माफिया ही हो. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.”