MS Dhoni: CSK की शर्मनाक हार! धोनी की कप्तानी पर संकट और CSK की सबसे बड़ी शर्मिंदगी

MS Dhoni: आईपीएल के प्लेऑफ के लिए चार टीमों के नाम पहले ही तय हो चुके थे वहीं जिन टीमों का सफर खत्म हो चुका है उनका भी एलान हो गया है अब तक छह टीमें अपने सभी लीग मैच खेल चुकी हैं हालांकि कौन सी टीम इस बार पहले स्थान पर रहेगी यह तय नहीं हुआ है लेकिन सबसे नीचे कौन है यह साफ हो गया है
चेन्नई सुपर किंग्स की ऐतिहासिक गिरावट
चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके जिसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल खिताब जीता है इस बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही यह पहला मौका है जब सीएसके को इस तरह का झटका लगा है आखिरी मैच में गुजरात टाइटन्स को 83 रनों से हराना भी उनके काम नहीं आया
पूरे सीजन की मायूसी
सीएसके ने इस साल कुल 14 मैच खेले जिनमें से केवल चार मैचों में जीत दर्ज की और दस में हार का सामना करना पड़ा इस तरह उनके खाते में सिर्फ आठ अंक आए राजस्थान रॉयल्स की भी यही स्थिति रही लेकिन उनके नेट रन रेट के चलते वे नौवें स्थान पर रहे जबकि सीएसके दसवें पर
कप्तानी में आया अचानक बदलाव
इस सीजन की शुरुआत में टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में थी लेकिन चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा और धोनी को फिर से कप्तानी संभालनी पड़ी धोनी जिन्होंने अब तक पांच खिताब दिलाए हैं उनके करियर पर यह एक काला धब्बा बन गया कि उनकी कप्तानी में टीम सबसे नीचे रही
भविष्य पर टिकी निगाहें
अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि अगले साल टीम की कमान किसके हाथ में होगी और क्या धोनी मैदान पर फिर दिखेंगे या यह उनका आखिरी सीजन था धोनी के फैंस को यह सवाल परेशान कर रहा है और इसका जवाब शायद अगली नीलामी या सीजन की शुरुआत में मिलेगा