Nagpur Fire: नागपुर की रात को दहला गया एक धमाका और फैक्ट्री में जलती जिंदगियां! एक सेकंड में सब खत्म

Nagpur Fire: नागपुर जिले के उमरेर इलाके में एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद आग लग गई। हादसा शाम करीब सात बजे हुआ जब फैक्ट्री में कामकाज चल रहा था। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला
इस हादसे में कुल 9 लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी छह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। धमाके और आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोगों को खुद को बचाने का मौका भी नहीं मिला।
#WATCH | Nagpur | Visuals from outside MMP factory where 5 people died in fire incident
Five people died in an explosion at an Aluminium Foil Factory in Umrer, two people died in the hospital during treatment, while the death of 3 missing persons has been confirmed: Harsh… https://t.co/pD1OxDynLS pic.twitter.com/EMsImnmhyW
— ANI (@ANI) April 12, 2025
अस्पताल में दो और लोगों की गई जान
जिन छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनमें से दो की हालत बेहद नाजुक थी। इलाज के दौरान इन दोनों की भी मौत हो गई। अब तक इस हादसे में कुल पांच लोगों की जान जा चुकी है और बाकी चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
आग पर काबू पाने में लगे कई घंटे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में घंटों लग गए। राहत और बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार देर रात आग पर काबू पाया जा सका।
पहचान में नहीं आ रहे थे शव
शुरुआत में तीन शवों की पहचान नहीं हो पाई थी क्योंकि वे बुरी तरह झुलस चुके थे। बाद में पुलिस ने जांच के बाद शवों की पहचान कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग डरे हुए हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई।