गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 27 से शुरू
सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरूग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27 से 30 अप्रैल के बीच 67वें नेशनल स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-17 बॉयज़) का आयोजन किया जाएगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में होने जा रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के सफल व बेहतर आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
डीसी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों सहित 8 विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड की कुल 44 टीमें गुरूग्राम आएंगी। जिसमें प्रत्येक टीम में 12 मेंबर व अन्य तीन अधिकारी उनके साथ गुरूग्राम पहुँचेंगे। गुरूग्राम में आने वाले खिलाड़ी गुरूग्राम की एक बेहतर छवि अपने साथ लेकर जाए इसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के कुछ मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम आने वाली टीमों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर हेल्प डेस्क भी लगाई जाएंगी।