हरियाणा

नवीन जय हिन्द रोहतक से जींद के लिए निकलेंगे, SYL पर केजरीवाल और भगवंत मान से सवाल पूछेंगे

Naveen Jai Hind will leave from Rohtak for Jind

सत्य खबर/नई दिल्ली: जयहिन्द सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द ने 26 जनवरी को 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। जयहिन्द ने कहा की वे शनिवार 27 जनवरी को रोहतक से ट्रैक्टर ट्रैली पर जींद के लिए कूच करेंगे जहां वे 28 जनवरी को जींद पहुंच रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल व भगवंत मान से SYL को लेकर सवाल पूछेंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जयहिन्द ने कहा की केजरीवाल व भगवंत मान syl पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न मान कर सुप्रीम कोर्ट और संविधान का उल्लंघन कर रहे है और गणतंत्र को लठतंत्र बनाना चाह रहे है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल व भगवंत मान जींद में 28 जनवरी को आएंगे तो SYL मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्री सिर्फ एक बयान दें कि SYL नहर का निर्माण करवाएंगे–हरियाणा की प्यास बुझाएंगे व सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मानेंगे, तो हम दोनों मुख्यमंत्रियों को 1–1 लाख रुपए ईनाम देंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जयहिन्द ने कहा कि हरियाणा के 22 में से 17 जिलों में पानी की कमी है। सभी जिलों में लोग जहरीला पानी पी रहे है जिससे उनको अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे लोगो के समय से पहले बाल सफेद व गंजे हो जाते है। 80% हरियाणा के गाँवों में भूमिगत जलस्तर (चौवा) एक हजार फ़ीट निचे जा चुका है जिसके कारण किसानों को खेती व आम जनता को पानी की समस्या हो रही है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि अगर SYL का पानी हरियाणा को मिले तो 40 लाख टन अनाज किसान हर साल उगाकर जनता का पेट भर सकते है। यह राजनीतिक लड़ाई नही बल्कि न्याययिक लड़ाई है। और जो नेता या अभिनेता हरियाणा के हक़ में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने की आवाज नही उठा रहा( syl नहर निर्माण के बारे में नही कह रहा) सब गद्दार है।

Back to top button