हरियाणा

दनौदा की 3 खिलाडिय़ों का सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में चयन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

स्वर्ण जयंति खेल नर्सरी हैंडबाल सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, दनौदा की 3 खिलाडिय़ों पूजा, मोनिका व प्रीति का चयन हरियाणा की सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के रूद्रपुर में 2 से 6 अक्तूबर तक राष्ट्रीय हैंडबाल फेडरेशन के तत्वाधान में खेली जायेगी। नर्सरी प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह व राजेंद्र नैन ने बताया कि नर्सरी के कई खिलाड़ी इससे पूर्व भी अपना जौहर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मेंं दिखा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का अभ्यास कैंप लितानी में 10 से 30 सितंबर लगा, जिसके बाद फाइनल चयन किया गया। जिसमें उपरोक्त तीन खिलाडिय़ों को टीम में जगह मिली। संस्था के प्राचार्य देवी सिंह हुड्डा, सतबीर शर्मा, सत्यवान, मा. मेहर सिंह ने खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी और हैंडबाल संघ के महासचिव डॉ. जुगमिंद्र श्योकंद का खिलाडिय़ों को खेल का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button