ताजा समाचार

NEET PG 2025 की तारीख बदली या सिर्फ अफवाह! PIB ने खोला सच्चाई का राज

NEET PG 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिफिकेशन वायरल हो गया जिसमें कहा गया कि परीक्षा की तारीख बदल दी गई है इस नोटिफिकेशन में दावा किया गया कि अब परीक्षा 15 जून की बजाय 17 अगस्त को होगी लेकिन यह पूरी तरह गलत सूचना है

आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है ऐसा कोई नोटिस

यह देखा गया कि सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी की पुष्टि NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं होती है सरकार की एजेंसी PIB ने भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तारीख बदलने जैसा कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है

PIB ने किया फर्जी खबर का खुलासा

PIB ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वायरल नोटिस को फर्जी बताया है PIB Fact Check ने साफ तौर पर कहा है कि मेडिकल साइंसेज में नेशनल बोर्ड यानी NBEMS ने NEET PG की तारीख बदलने का कोई भी ऐलान नहीं किया है

छात्रों को दी गई चेतावनी

PIB और NBEMS ने छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सिर्फ NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से ही जानकारी लें क्योंकि गलत जानकारी से भ्रम फैलता है और छात्रों को नुकसान होता है

NEET PG की असली तारीख क्या है

NBEMS के अनुसार NEET PG परीक्षा 15 जून 2025 को ही आयोजित होगी यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और इसे दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा छात्रों को इस बात को लेकर अब कोई भी भ्रम नहीं रखना चाहिए

Back to top button