हरियाणा

New Expressway: हरियाणा से UP जाना होगा अब बिल्कुल आसान, इन गांवों को मिलने वाला है ये बड़ा फायदा

New Expressway: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पलवल से अलीगढ़ तक नया एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक का सफर बेहद आरमदायक हो जाएगा।

दरअसल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए इस एक्सप्रेसवे को बनाने का निर्णय लिया गया है। इस नए एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 32 KM की होने वाली है। इसके निर्माण पर 2300 करोड़ रुपए तक खर्च होने वाले हैं।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इन गांवों के किसानों को होगा बल्ले बल्ले
एक्सप्रेसवे बनाने के लिए अलीगढ़ जिले के करीब 43 गांवों से जमीन ली जाएगी। इन गांवों में अंडला, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, नागल कलां, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, उसरहपुर रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती और लक्ष्मणगढ़ी समेत कई गांव शामिल है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button