जारी हुए तेल के नए दाम, जानिए अपने राज्य का रेट
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
आज 10 अप्रैल को देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. देश में हर दिन सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. ऐसे में घर से गाड़ी लेकर निकलने से पहले जान लें कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या रेट चल रहे हैं.
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी. पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की राहत दी गई थी. हालांकि, उसके बाद से लेकर अभी तक पेट्रोल और डीजल के भाव में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतें भी अलग हैं. आइए जानते हैं देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट क्या हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर है.