ताजा समाचार

नया साल , नई उमंगे और नए मुख्यमंत्री की पहली कैबिनेट आज जबलपुर में

सत्य ख़बर, भोपाल, प्रमोद व्यास :

मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर 2023 को पद ओर गोपनीयता की शपथ ली थी ।
अब नया साल है 2024 है, नई उमंगे है और नए मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश की पहली कैबिनेट बैठक संस्कारधानी जबलपुर में आज बुधवार को होने जा रही है। शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक लेंगे ।इसमें प्रदेश के सभी मंत्री और अधिकारी गण मौजूद रहेंगे हालांकि पहले या बैठक महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में होने वाली थी गौरतलब है की मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के निवासी है और उन्होंने यह संकेत दिए थे कि पहले कैबिनेट बैठक उज्जैन में होगी । अब बदली हुई परिस्थितियों में उज्जैन की बजाय जबलपुर में यह बैठक की जा रही है जिसमें 409 करोड रुपए की सौगात प्रदेश में दी जाएगी।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का 3 जनवरी को आज जबलपुर आगमन हो रहा है, जहां जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में मोहन यादव शामिल होंगे। सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव माल्यार्पण करने के बाद 12:00 बजे कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक व विकास कार्य को लेकर संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। शक्ति भवन में यह कैबिनेट बैठक होगी।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button