ताजा समाचार

बेंगलुरू ब्लास्ट केस में NIA का एक्शन, संदिग्ध गिरफ्तार

सत्य खबर/नई दिल्ली:

कर्नाटक के बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शब्बीर नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. इस युवक को इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. एनआईए की टीम ने उसे पूछताछ के लिए बल्लारी से गिरफ्तार किया है.

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने 11 मार्च 2024 को कहा था कि ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट से जुड़े मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने संदिग्ध की ‘एक तरह से’ पहचान कर ली है और उसे पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं. . जांचकर्ता संदिग्ध की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और “उसके करीब पहुंच रहे हैं।”

1 मार्च 2024 को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में बने एक रेस्टोरेंट में ‘इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ से धमाका किया गया था. धमाके की वजह से 10 लोग घायल हो गए. मामले की जांच फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पास है, जबकि बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच इसमें मदद कर रही है.

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button