हरियाणा

अपहरण, लूट, डकैती करने वाले गिरोह के हरियाणा के नौ बदमाश गिरफ्तार

सत्य खबर,पानीपत ।

सीआईए वन पुलिस टीम ने लूट, डकैती व अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित प्रवीन निवासी गांव सिवाह, प्रमोद निवासी गांव पसीना कलां, संदीप निवासी गांव अहर, सोनू व अजय निवासी गांव मनाना, विशाल निवासी गांव शहर मालपुर, गुलबहार उर्फ गुलाब निवासी गांव हथवाला व विकास निवासी गांव मतलौडा जिला पानीपत, दीपक निवासी घिलोड़ कलां रोहतक को गिरफ्तार किया है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

वहीं प्रेस वार्ता में सीआईए वन प्रभारी दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की तीन वारदातों का खुलासा हुआ। उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व थाना औद्योगिक सेक्टर.29 में अभियोग दर्ज है। उन्होंने बताया कि गुलबहार, अजय, प्रवीन, प्रमोद व सोनू के साथ मिलकर एक जनवरी को देर शाम सनौली रोड पर अंडा विक्रेता की दुकान व उपर बने मकान में घुसकर हथियार के बल पर दंपति को बंधक बनाकर 23 हजार रुपए, एक सोने की अंगुठी व तीन चांदी की अंगुठी लूटी थी। उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में प्रमोद पुत्र रामचंद्र निवासी सनौली रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

उन्होंने बताया कि प्रवीन व प्रमोद ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 20 दिसम्बर 2023 की सुबह दीवाना रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर 1200 रुपए लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रामनिवास पुत्र नफे सिंह निवासी दिवाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रवीन पेशेवर कुख्यात अपराधी है और उसे खिलाफ 15 केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने विकास, संदीप, विशाल, सोनू व दीपक को न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया। जबकि आरोपी प्रवीन, प्रमोद, अजय व गुलबहार को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button