ताजा समाचार

दो साल पहले की गई घोषणाओं की जगह नहीं लगी एक भी ईंट: डॉ. अशोक तंवर

सत्य खबर चंडीगढ़, 8 दिसंबर Not a single brick has been laid in place of the announcements made two years ago: Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने शुक्रवार को मुक्यमंत्री खट्टर की खेलनीति को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर घोषणा मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं। उन्हें प्रदेश के खिलाड़ियों की कोई फिक्र नहीं है। एक तरफ तो खट्टर सरकार खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हटती। दूसरी तरफ यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अभावों में अभ्यास करने को मजबूर हैं।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

 

उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों रवि दहिया, सुमित आंतिल और हॉकी खिलाड़ी सुमित के गांव में खेल स्टेडियम और मल्टीपर्पज हाल बनाने की घोषणा का गांव के खिलाड़ी और खेल प्रेमी पिछले दो साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री खट्टर की घोषणा के बाद एक ईंट भी नहीं लगी। वहीं गांवों के खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं इंतजार में हैं।

Also Read: भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के गांव में खेल स्टेडियम बनाने की योजना फाइलों में अटक कर रह गई है। वहीं जहां स्टेडियम हैं उनकी भी हालत खस्ता है। खिलाड़ियों के लिए न ट्रैक पर लाइट रहती है। न ही लड़कियों के लिए टॉयलेट की सुविधा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी विभिन्न अव्यवस्थाओं में अभ्यास करने को मजबूर हैं।

Back to top button