हरियाणा

साइबर सिटी में अब मैराथन का आयोजन फरवरी माह में हर वर्ष किया जाएगा : खट्टर 

सत्य ख़बर गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को साइबर सिटी में मैराथन-2024 के शुभारंभ अवसर पर कहा कि गुरुग्राम में अब हर साल फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में मैराथन का आयोजन करने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद रहे। दोनों ने रविवार को ‘गुरुग्राम मैराथन 2024’ को हरी झंडी दिखाई। इस मैराथन के लिए अलग-अलग कैटेगरी में 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

सबसे अधिक 30 हजार लेागों ने पांच किलोमीटर की फन रन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन में सबसे यंग रनर्स व ओल्ड रनर्स को भी पुरस्कार दिया जाएगा। सुबह 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं और यह करीब 10 बजे तक चलेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि मैराथन स्थल पर मेडिकल एरिया बनाया गया है। मेडिकल एरिया में फिजियोथैरेपी के लिए एक्सपर्ट रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर किसी रनर को कोई स्ट्रेचिंग की आवश्यकता है तो वह यहां करा सकेगा। इसके अलावा हर दो किलोमीटर पर मेडिकल स्टेशन बनाए गए हैं। जहां पर भाग लेने वाले लोगों को मेडिकल की सहायता मिल सकेगी। जहां वे  अपनी जांच करा सकते हैं।

वहीं डीसी ने बताया कि जो भी रनर्स हैं, उनके लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जगह जगह काउंटर लगाए गए हैं। रिफ्रेशमेंट में एनर्जी ड्रिंक व अन्य खाने पीने का सामान होगा। रेस के पूरा होने के बाद यह रनर्स को मिलेगा। साथ ही सर्टिफिकेट और मेडल भी रनर्स को दिया जाएगा। उन्होंने बताया जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनके लिए स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है।

मैराथन जीतने पर महिला व पुरुष दोनों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। फुल मैराथन में पहले नंबर पर आने वाले को 1.5 लाख रुपए, दूसरे नंबर पर आने वाले को 1 लाख और तीसरे नंबर पर आने वाले को 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद मास्टर यानी चौथे नंबर वाले को 50 हजार रुपए नगद दिए जाएंगे।

वहीं, हाफ मैराथन के लिए फर्स्ट आने पर 1 लाख रुपए, सेकेंड आने पर 75 हजार रुपए, थर्ड आने पर 50 हजार रुपए और मास्टर के लिए 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। टाइम्ड रन जो 10 किमी तय की गई है, इसके लिए फर्स्ट आने पर 50 हजार रुपए, सेकेंड आने पर 30 हजार और थर्ड के लिए 20 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं। वहीं इस अवसर पर देशी राक स्टार एमडी व नवीन पुनिया सहित अन्य प्रसिद्ध लोगों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। तथा मैराथन में हिस्सा लिया।

 

Back to top button