हरियाणा

बिलासपुर में ओबीसी बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार की आत्महत्या

सत्यखबर यमुनानगर (रहीम खान) – बिलासपुर में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली मामला उस समय समझ में आया जब बलबीर सिंह मृतक ने बैंक के बाथरूम में जाकर खुद को अपनी ही 12 बोर दुनाली से गोली मार ली पूरे बैंक में हड़कंप मच गया बैंक में मौजूद लोगों ने बाथरूम में जाकर देखा बलबीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड मृत पाया गया ।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले इसने अपना बेटा कनाडा भेजा था वह अपनी बेटी की शादी की थी कुछ तनाव की वजह से कुछ महीनों से मानसिक परेशानी से जूझ रहा था चंडीगढ़ पीजीआई से इलाज चल रहा था आज सुबह जब बैंक खुला तो उसके कुछ देर बैंक में पहुंचा तो उसने अपनी ही दुनाली से खुद को गोली मार ली ।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button