नए साल पर पत्नी ने कर दिया गोलीकांड पति और जेठ को उतारा मौत के घाट
On New Year, wife opened fire and killed her husband and brother-in-law.
सत्य खबर मध्यप्रदेश( उज्जैन ):
नववर्ष के पहले ही दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भयंकर घटना को एक महिला ने अंजाम दे दिया। उज्जैन से 25 किलोमीटर दूर ग्राम इगोरिया में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते बंदूक से पहले तो पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर जेठ पर भी फायर कर दिया।
पति की जहां उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं जेठ को उज्जैन अस्पताल लाया गया जहाँ जेठ ने भी दम तोड़ दिया है।
यही नहीं महिला ने बगैर किसी डर के इंगोरिया थाने में सरेंडर भी कर दिया ।
इधर उज्जैन जिले की पुलिस जांच में जूट गई है। बडनगर से लेकर इंगोरिया और उज्जैन में बैठे अधिकारी घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।
एक तो नए साल पर उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं दूसरी ओर चारों तरफ के रास्ते ट्रक और बस की हड़ताल के चलते बंद हो गए हैं ऐसे में जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयो को खासी मशक्कत करना पड़ रही है घरेलू विवाद में क्या कारण रहे की पत्नी ने पति और जेठ को गोली मारी इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार में ऐसा क्या घटनाक्रम हुआ जिसे इतना बड़ा कदम पत्नी को उठाना पड़ा, इसको लेकर ग्रामीण भी डरे सहमे हुए हैं और हाल फिलहाल कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।