हरियाणा

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में सड़कों पर वाहन चालकों द्वारा दबंगी दिखाना स्टंट बाजी करना कोई नई बात नहीं है,आए दिन इस तरह के समाचार आते ही रहते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा कमी व लापरवाही पुलिस विभाग की सामने आती है, क्योंकि पुलिस विभाग कोई ठोस कार्रवाई स्टंट करने वाले शहर के युवा धनाढ्यों पर करते ही नहीं है। पुलिस विभाग तो केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए खानापूर्ति की कार्रवाई कर छोड़ देती है।

जिससे लापरवाह पैसे वाले युवकों का हौसला दिनों दिन बुलंद होता रहता है। वहीं जब कुछ मामलों अदालत तक पहुंचते हैं तो उन में भी पुलिस विभाग मिली भगत करके केस में कमी छोड़ देते हैं, तथा अपनी गवाही देने परहोस्टाईल हो जाते हैं, जिससे अदालत को भी आवारा लापरवा हा वाहन चालकों को छोड़ना पड़ता है। ऐसा ही एक खतरनाक मारपीट का मामला बीते रविवार राष्ट्रीय राजमार्ग का सामने आया, जहां पर कुछ बाइक सवार युवकों को दिल्ली नंबर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दबंग लोगों ने जमकर पीटा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में रविवार सुबह कुछ युवक दोस्तों के साथ नाश्ता करने पंचगांव जा रहे थे,जिनपर काले रंग की दिल्ली नम्बर स्कॉर्पियो सवार दबंग युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले उन्हें पीछे से टक्कर मारकर गिराने की कोशिश की, फिर स्कॉर्पियो को बाइकों के आगे अड़ा दिया और स्टील के बेसबैट से पीटना शुरू कर दिया। वहीं उनकी 11 लाख रुपए कीमत की बाईक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस मारपीट में शहर की एक फूड डिलीवरी कंपनी का सॉफ्टवेयर डेवलपर गंभीर रूप से घायल हो गया है। आरोपियों ने बाइक सवार युवकों पर इतना ज्यादा कहर बरसाया की जहां बेसबॉल के डंडे बाईक सवारों के हाथ पैर सर पर मारे वहीं उनकी 11 लाख कीमत की कावासाकी जी-900 बाइक पर रख भी अपना आक्रोश दिखाया।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

सडक से गुजर रहे लोगों ने उक्त वारदात की वीडियो भी बनाई तो आरोपी वहां से भाग गए। ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जबकि विडीयो में स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है।

पुलिस को दी सूचना में बाईक सवार पीड़ित हार्दिक ने बताया कि वह अपने बाइक राइडर्स दोस्तों के साथ रविवार सुबह एंबियंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव में ब्रेकफास्ट करने के लिए निकला था।

जब वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर चल रहे थे तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो (DL4CBE1750) में सवार लोगों ने उनकी बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारने का प्रयास किया। संयोग से टक्कर नहीं लग पाई, लेकिन आरोपियों ने हंगामा करते हुए उनकी बाइकों के सामने अपनी स्कॉर्पियो अड़ा दी।

स्कॉर्पियो सवार लोगों ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें परेशान करना शुरू किया। उनसे बचने के लिए उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे वाली सड़क पर एक तरफ रुकने का फैसला किया, ताकि स्कॉर्पियो को रास्ता दिया जा सके, लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी उनके सामने रोक दी और उतरकर हमला शुरू कर दिया।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

शिकायतकर्ता के अनुसार हमलावर सभी नशे में थे और उन्होंने सभी बाइक सवारों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने हार्दिक के दोस्तों को मारने की कोशिश की और उनकी बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि बीच-बचाव करने की कोशिश की तो एक हमलावर ने उसके सिर पर स्टील के बेसबैट से वॉर किया। हेलमेट के कारण उसकी जान बच गई, लेकिन हमलावरों ने बाइक को तोड़ दिया। इस दौरान आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गए, लेकिन जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दे गए।

पुलिस का कहना है कि  आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर (DL4CBE1750) के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button