हरियाणा सरकार के निर्देश पर MCG के सभी 04 जोन से पहले दिन समाधान शिविर में 66 शिकायतें पहुंची।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल के मद्देनजर मंगलवार से नगर निगम गुरुग्राम के चारों जोन में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर शुरू किए गए हैं। इनमें आने वाली शिकायतों में तुरंत हल हो सकने वाली शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।
निगमायुक्त ने उक्त विचार नगर निगम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान व्यक्त किए। वे यहां पर पहुंचे मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले दिन चारों जोन में आयोजित समाधान शिविरों में कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें मुख्य रूप से प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सफाई, सीवरेज ब्लॉकेज व कचरा उठान से संबंधित शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया है तथा सडक़ निर्माण, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति संबंधी ऐसी शिकायतें, जिनमें समय लगना है, उनके समाधान के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों से एक ओर जहां आमजन व अधिकारियों के बीच की दूरी कम होगी, वहीं दूसरी ओर जनशिकायतों का समाधान भी निर्धारित की गई समयसीमा के भीतर होगा।
निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त व बेहतर शहर बनाने में सहयोग देने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू गेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान की पालना करके अपने शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने में सभी सहयोग करें। इसके तहत कचरे में आग ना लगाएं, निर्माण कार्यों में धूल को उडऩे से रोकने के प्रबंध करें, निर्माण सामग्री, मलबा व कचरे का परिवहन बिना ढक़े ना किया जाए, तंदूर में लकड़ी या कोयले का इस्तेमाल ना करें, इधर-उधर कचरा या मलबा ना डालें, निर्माण सामग्री पर पानी का छिडक़ाव करके उसे ढक़कर रखें। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ग्रैप की पालना में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग की जा रही है तथा धूल को उडऩे से रोकने के लिए सडक़ों व पेड़ों पर शोधित पानी का छिडक़ाव भी किया जा रहा है।
समाधान शिविर में प्राप्त हुई 66 शिकायतें :
नगर निगम गुरुग्राम के चारों जोन में आयोजित समाधान शिविरों कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से जोन-1 में डीआरओ मनबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में 14 शिकायतें आई, जबकि अतिरिक्त आयुक्त एवं सीटीपी सतीश पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित जोन-2 के समाधान शिविर में 17 शिकायतें प्राप्त हुई। इसी प्रकार, संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ की अध्यक्षता में सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में जोन-3 के लिए आयोजित समाधान शिविर में 11 शिकायतें आई। सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में सभी क्षेत्रों से 24 शिकायतें प्राप्त हुई। उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह व डा. सुभिता ढ़ाका, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव उपस्थित रहे। चारों समाधान शिविरों में विशेष रूप से सीवरेज व पानी, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सफाई व कूड़ा उठान, सडक़, अतिक्रमण, पार्क, स्ट्रीट लाईट आदि से संबंधित शिकायतें आई, जिनका समाधान करने के निगमायुक्त द्वारा मौके पर ही निर्देश दिए गए।