ताजा समाचार

हरियाणा में एक बार फिर हुए बड़े सतर पर अधिकारियों के तबादले

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।

हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की ओर से जारी ऑर्डर में 5 HCS की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। साथ ही 2021 बैच के 7 आईएएस अधिकारियों को SDO के पद पर नियुक्त किया है।

इसमें 2011 बैच के आईएएस लक्षित सरीन को अंबाला कैंट में एसडीओ और स्टेट ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। यह पद एचसीएस सतिंदर सिवाज के छुट्‌टी पर जाने से खाली चल रहा था। आईएएस नरेंद्र कुमार को पलवल जिले में एसडीओ की जिम्मेदारी दी गई है। यह पद 2016 बैच के एचसीएस शशि के जाने के बाद खाली चल रहा था।

Also Read – Cyclone Michaung Update:मिचौंग तूफान का तमिलनाडु में कहर,आंध्र प्रदेश में मिचौंग की तबाही: चेन्नई में भारी बारिश से 8 मरे, ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द

अब देखें अधिकारियों के तबादले की लिस्ट…

Back to top button