ट्रक बाईक की भिडंत में एक की मौत एक गंभीर
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – सांभली से निसिंग रोड़ स्थित पोलिटेकनिकल कालेज के पास बाईक व ट्रक में भिडंत हो गई। जिसमें बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से जिन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। घटना शुक्रवार करीब साढे बारह बजे की है।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। मृतक की पहचान तरावडी के वार्ड नंबर 15 निवासी ओमप्रकाश नारंग के रूप में रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल उनका बेटा राकेश नारंग है। घायल युवक के मोसेरे भाई विजय कुमार ने बताया कि करीब 65 वर्षीय मृतक व्यक्ति रिश्ते में उसका मौसा है।
जो मेडिकल स्ओर पर दवाईयों की स्पलाई देता है। जो सांभली से निसिंग की ओर जा रहे थे। सामने से तेजरफ्तार आ रहे ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जबकि बाईक को अपने कब्जे में ले लिया गया है।