प्रशासन की अनदेखी का शिकार नरवाना शहर की सड़कें- कैलाश सिंगला
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रशासन व सरकार की अनदेखी के कारण शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह आरोप नप के पूर्व चेयरमैन व पार्षद कैलाश सिंगला ने लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन विकास कार्यों की झड़ी लगाने की बात करती है, लेकिन धरातल पर स्थित कुछ और ही ब्यां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मॉडल टाउन, टैक्सी स्टैंड से बस स्टैंड तक हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है । उन्होंने कहा कि कारर्पोशन बैंक के पास तो स्थिति और भी भयानक है, क्योंकि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर हादसों को न्यौता देते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सही हालत में पड़ी सड़क पर दोबारा सड़क बनाकर लोगों की खून-पसीने की कमाई को बरबाद कर रहा है। इसके अतिरिक्त शहर में लाईट व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिसके कारण शाम 6 बजते ही अंधेरा शहर को अपने आगोश में ले लेता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन कामों की सुध लेें, ताकि लोगों को सुविधाण्ं मिल सके।