हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में इतने साल के बच्चे को ही मिलेगा स्कूल में दाखिला, सरकार ने आदेश किए जारी

Haryana News: हरियाणा सरकार ने पहली क्लास में दाखिले के लिए उम्र की सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब 2025-26 शैक्षणिक सत्र से, केवल वे बच्चे जो 1 अप्रैल 2025 तक 6 साल के हो जाएंगे, उन्हें पहली क्लास में एडमिशन मिलेगा। इससे पहले, यह सीमा 5.5 साल तय की गई थी, लेकिन अब उसे 6 साल कर दिया गया है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार है।

इस नए आदेश के तहत, जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल से कम होगी, उन्हें राइट टू एजुकेशन एक्ट-2009 के तहत 6 महीने की छूट मिलेगी। हालांकि, जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल पूरी हो चुकी होगी, उन्हें ही पहली क्लास में दाखिला मिलेगा।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इसके अलावा, जो बच्चे पहले से स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और जिनकी उम्र 6 साल से कम है, उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र में बिना किसी समस्या के पहली क्लास में जाने दिया जाएगा।

देखें आदेश

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button