हरियाणा

Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी मिली अफीम की खेती, जांच में जुटी पुलिस

Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक की डीएलसी सुपवा के बाद सोनीपत के राई एजुकेशन सिटी स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन के कैंपस में अफीम की खेती किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

क्राइम यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अफीम के 400 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के माली संतलाल को गिरफ्तार किया है। उसका कोर्ट से 3 दिन का रिमांड मिला है।

दोनों यूनिवर्सिटी के बीच लिंक तलाश रही है पुलिस

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन के कैंपस में उगे अफीम के पौधों से कई बार अफीम भी निकाली जा चुकी है। टीम को कैंपस के अलग-अलग हिस्सों में अफीम के पौधे मिले हैं।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जानकारी जुटाई, तो पता चला कि यूनिवर्सिटी में संतलाल 9 साल से माली का काम कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने माली संतलाल को गिरफ्तार कर लिया।

उसे 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। रोहतक की डीएलसी सुपवा और सोनीपत की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन दोनों ही क्रिएटिव आर्ट यूनिवर्सिटी हैं। ऐसे में पुलिस दोनों के बीच लिंक की तलाश कर रही है।

डेढ़ से 2 महीने के हैं पौधे

पुलिस का कहना है कि पौधों की लंबाई करीब 4 फुट है। ऐसे में प्रतीत हो रहा है, ये पौधे डेढ़ से दो महीने पहले ही उगाए गए हैं। पुलिस का ये भी कहना है कि अफीम के पौधों की शुरुआती चरण में पहचान नहीं होती।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

ऐसे में अब जब इन पर डोडे आते हैं, तो मामले की सूचना पुलिस तक भी पहुंची। जिसके बाद पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और पौधों को कटवाते हुए उनका वजन कराया, जो करीब 40 किलो के करीब था।

Back to top button