मनोरंजन

Palak Tiwari की मंदिर यात्रा, श्वेता और रेयांश के साथ साईं बाबा के दर्शन

अभिनेत्री Palak Tiwari इन दिनों धार्मिक स्थलों की यात्रा में व्यस्त हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द भूतनी’ के बाद से वह लगातार मंदिरों में देखी जा रही हैं। पहले उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया और फिर अपनी मां श्वेता तिवारी और छोटे भाई रेयांश के साथ शिरडी पहुंचीं। शिरडी में उन्होंने साईं बाबा की समाधि के दर्शन किए और परिवार संग प्रार्थना की। इस दौरान पलक हाथ जोड़े श्रद्धा से भक्ति करती नजर आईं।

श्वेता तिवारी ने साझा की खास तस्वीरें

शिरडी यात्रा के दौरान श्वेता तिवारी और Palak Tiwari की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। श्वेता सफेद पोशाक में बेहद शांत और श्रद्धालु अंदाज़ में दिखीं जबकि पलक पीले रंग के सलवार सूट में नज़र आईं। इंस्टाग्राम पर श्वेता ने अपने बेटे रेयांश के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके माथे पर पीले चंदन का टीका दिख रहा था। इस तस्वीर को फैंस ने खूब पसंद किया और इस पारिवारिक पल को पवित्र और भावुक बताया।

 

View this post on Instagram

 

Sikandar Movie: सलमान खान की सिकंदर अब नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल! देखिए सलमान खान का दमदार एक्शन
Sikandar Movie: सलमान खान की सिकंदर अब नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल! देखिए सलमान खान का दमदार एक्शन

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

शिरडी साईं मंदिर की लोकप्रियता और महत्व

शिरडी साईं बाबा मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी गांव में स्थित है। यह मंदिर साईं बाबा की समाधि पर बना है और यहां साल भर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु साईं बाबा की दरबार में सच्चे मन से आता है उसकी हर मुराद पूरी होती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे यहां नियमित तौर पर आते हैं और Palak Tiwari भी उन्हीं में से एक हैं। शिरडी की पवित्रता और शांति वहां आने वालों को एक अलग ही ऊर्जा देती है।

 

View this post on Instagram

 

Kunal Kemmu Birthday: कुणाल-सोहा की शादी को पूरे हुए 9 साल – इनाया संग इस बार सेलिब्रेशन में दिखी अनोखी खुशी!
Kunal Kemmu Birthday: कुणाल-सोहा की शादी को पूरे हुए 9 साल – इनाया संग इस बार सेलिब्रेशन में दिखी अनोखी खुशी!

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

‘द भूतनी’ से मिली सफलता और करियर की शुरुआत

1 मई को रिलीज़ हुई Palak Tiwari की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है। सिद्धांत सचदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मौनी रॉय ने फिल्म में एक डरावनी चुड़ैल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। इसके निर्माता दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त हैं। Palak Tiwari ने इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया था जो तमिल फिल्म ‘वीरम’ की हिंदी रीमेक थी। इसके अलावा उन्हें हार्डी संधू के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली‘ से भी जबरदस्त पहचान मिली।

Back to top button