हरियाणा

सोहना की एक सोसाइटी में तेंदुआ घुसने से फैली दहशत,5 घण्टे की कड़ी मशक्कत से किया काबू।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?
India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?

गुरुग्राम के कस्बा सोहना स्थित आशियाना सोसाइटी में शनिवार देर रात तेंदुआ घुस कर सोसाइटी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर बैठ गया। जैसे ही सोसायटी के लोगों को इसकी सूचना मिली तो उनमें दहशत बन गयी, जिसकी तुरन्त सूचना वन विभाग तथा वाइल्ड लाइफ टीम को दी गई।
सूचना मिलते ही टीम पिंजरा लेकर पर पहुंची, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। 5 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने पानी के फव्वारे और गेट काटकर तेंदुए को रेस्क्यू किया। टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल नहीं किया। उसे बिना बेहोश किए ही पिंजरे में कैद कर लिया। बाद टीम ने उसे अरावली के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
वहीं वन विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा गया। वह 6-7 साल का नर तेंदुआ था। उसके पकड़े जाने के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
यह घटना चिंताजनक इसलिए भी है, क्योंकि आसपास की अरावली पहाड़ियों में तेंदुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आए दिन जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। यह स्थिति मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती चुनौतियों की ओर इशारा करती है।
बता दें कि सोहना की आशियाना सोसाइटी अरावली के जंगलों के पास में ही है। पहाड़ी पर काफी संख्या में तेंदुए, बाघ, भालू और अन्य जंगली जानवर हैं। कई बार वह भटकते हुए रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं। जंगल का एरिया कई हजार एकड़ में फैला हुआ है। इस क्षेत्र को जल्द ही देश की नंबर वन सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

Back to top button