Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

Panipat Crime: पानीपत-रोहतक हाईवे पर लक्ष्य स्कूल के पास बने एक पीर स्थान पर रहने वाले 50 वर्षीय साधु सत्यमान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना शनिवार रात को हुई जब साधु पीर पर सो रहे थे। सुबह उनकी लाश मंदिर के चबूतरे पर मिली जिसकी आधी देह चबूतरे पर और आधी नीचे लटकी हुई थी। इस हत्या से गांव नौल्था के लोगों में भारी आक्रोश है।
पुलिस को सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम
रविवार सुबह जैसे ही घटना की जानकारी मिली इसराना थाना पुलिस, एफएसएल और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान जींद जिले के सफीदों के मोहाना गांव निवासी रतिराम के पुत्र सत्यमान के रूप में हुई। साधु के बेटे अशोक कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गांव से पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच तेजी से चल रही है।
छह साल पहले घर छोड़कर पीर स्थान पर रहने लगे थे साधु
साधु सत्यमान ने करीब छह साल पहले अपना घर छोड़ दिया था और गांव नौल्था के पीर स्थान पर रहने लगे थे। वे वहां रहकर श्रद्धालुओं की सेवा करते थे और भीख मांगकर अपना पेट भरते थे। उनका बेटा अशोक कुमार वर्तमान में घरौंडा में रहता है और उसने पुलिस को बताया कि उसका पिता साधु बनकर यहीं रहने लगे थे। शनिवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनका गला रेतकर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया परिजनों को
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह जानने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और पांच युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। गांव में साधु की हत्या को लेकर गुस्सा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।