हरियाणा

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Panipat News: पानीपत की भारत नगर की एक कम्बल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर तीन बजे भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री रिफाइनरी रोड पर दिल्ली पैरेलल नहर के किनारे स्थित है। आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर अशीष मलिक आग बुझाने के लिए अंदर चला गया। लेकिन आग बुझाते समय फैक्ट्री का शेड गिर गया और बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। इस हादसे में वह अंदर ही जलकर दम तोड़ बैठा।

पांच घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

आसपास के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग तीन जिलों से करीब 15 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से शेड को तोड़कर करीब साढ़े आठ बजे शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय अशीष मलिक के रूप में हुई है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के खरार गांव का रहने वाला था और फिलहाल पानीपत के शिमला मौलाना गांव में किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

चार साल से कर रहा था ड्राइवरी का काम

अशीष पिछले चार वर्षों से भारत नगर स्थित मोनित ट्रेडिंग कंपनी में मालिक दीपक गोयल की गाड़ी चलाता था। शनिवार को जब आग लगी तो वह फैक्ट्री में मौजूद था। उसका भाई आदेश जब मौके पर पहुंचा तो फैक्ट्री के सुपरवाइजर सोनू ने बताया कि अशीष आग बुझाने के लिए फायर सेफ्टी सिलेंडर लेकर अंदर गया था। तभी अचानक शेड गिर गया और बाहर निकलने का दूसरा रास्ता भी बंद था। जिससे वह अंदर ही फंस गया और आग की लपटों में घिरकर उसकी मौत हो गई।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

दमकल की टीमें रातभर आग बुझाने में जुटी रहीं

पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना शनिवार दोपहर 3 बजकर 16 मिनट पर मिली थी। तुरंत ही पानीपत, सोनीपत और करनाल से करीब 15 दमकल वाहन भेजे गए जो देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। शव पूरी तरह जल चुका था जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अशीष ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की थी लेकिन हादसा हो गया। आग पर रविवार सुबह तक काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर भारी दमकल और पुलिस बल तैनात है।

Back to top button