हरियाणा

केंद्र सरकार के बजट में जनता की जेब काटने की योजना : पंकज डाबर

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । Plan to cut public’s pocket in Central Government’s budget: Pankaj Dabur

भाजपा की सरकार द्वारा देश में साढ़े 9 साल की सरकार में 10वां बजट पेश कर दिया गया है। इस बार तो बजट में पहले से चल रही योजनाओं के अलावा भाजपा के नेता आम जनता को कुछ नहीं समझा सके। आम जनता को समझ में ही नहीं आया कि सरकार ने इस बजट में उनके लिए किया क्या है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

also read :  पंचायत के लिए हरियाणा सरकार का नया फरमान


बजट पर अपनी प्रतिकिया देते हुए पंकज डावर ने कहा कि बजट में सरकार ने 300 युनिट बिजली फ्री कर दी है। जो 300 युनिट बिजली की कीमत करीब 1000 रूपए महीना है। अब अगर सरकार से 300 युनिट बिजली फ्री लेनी है तो इसके लिए सबसे पहले आम जनता को अपनी जेब कटवानी पड़ेगी, आम जनता को 2 से 3 लाख रूपए खर्च करके सोलर सिस्टम लगवाना होगा, जो सोलर सिस्टम अम्बानी-अडानी जैसे लोगों की कंपनियां बेच रही है। मतलब यह है कि हर महीने अगर बिजली बिल 1000 रूपए कम चाहिए तो पहले लाखों रूपए खर्च करके सोलर लगाना ही होगा।
पंकज डावर ने कहा कि गजब की सरकार है और गजब के इसके कारनामे हैं। भाजपा की सरकार ने इस बार बजट के माध्यम से आम जनता की जेब काटने की योजनाएं साफ कर दी है। Plan to cut public’s pocket in Central Government’s budget: Pankaj Dabur

Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम
Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम

Back to top button