PM Internship Scheme 2025: 21 से 24 साल वालों के लिए सुनहरा मौका! PM Internship में आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

PM Internship Scheme 2025: जो उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए जरूरी खबर है। इस स्कीम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 तय की गई है। जो लोग अब तक किसी वजह से आवेदन नहीं कर सके हैं उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए।
योग्यता क्या होनी चाहिए जान लीजिए
इस योजना के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 10वीं या 12वीं पास की हो या जिनके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा हो। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए और वह भारतीय नागरिक होना चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर ‘PM Internship Scheme 2025 Registration’ लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर एक नई विंडो खुलेगी जिसमें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा और उसका प्रिंटआउट निकाल लेना चाहिए।
क्या मिलेगा इंटर्नशिप में फायदा
जो भी उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए चुने जाएंगे उन्हें हर महीने ₹5000 का स्टाइपेंड मिलेगा। यह योजना उन युवाओं के लिए खास मौका है जो काम सीखना चाहते हैं और अपनी स्किल्स बढ़ाना चाहते हैं। यह सरकारी स्कीम युवाओं को प्रैक्टिकल अनुभव दिलाने का काम करेगी।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं
जो भी उम्मीदवार इस योजना से जुड़ी और जानकारी लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वहां पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया से लेकर सभी दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर आप आसानी से फार्म भर सकते हैं।