ताजा समाचार

रेवाड़ी रैली में पीएम मोदी दे गए जेजेपी से गठबंधन रखने के संकेत,जानिए कैसे

सत्य खबर ,चंडीगढ़।                           

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे से हरियाणा की राजनीति को दो नए संकेत मिले है। दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह की तारीफ कर पीएम मोदी ने उनकी गुरुग्राम सीट पर दावेदारी को पक्का कर दिया है। वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को स्टेज पर जगह देकर गठबंधन की तरफ भी इशारा किया। पीएम ने अपनी स्पीच में भी कई बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का जिक्र करते हुए ‘अबकी बार एनडीए 400 पार’ का नारा भी लगवाया।

 

दरअसल, गुरुग्राम सीट राजनीति के हिसाब से काफी अहम है। दिल्ली से सटी इस सीट पर पिछले 3 लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने जीत दर्ज की है और तीनों ही बार केंद्र सरकार में वे राज्यमंत्री बने। इनमें दो बार 2014 और 2019 में बीजेपी और 2009 में कांग्रेस की टिकट पर राव इंद्रजीत सिंह ने चुनाव जीता। राव इंद्रजीत के परिवार रामपुरा हाउस का इस इलाके में खासा असर है। राव इंद्रजीत सिंह को पिछले कुछ समय से बीजेपी में ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। उनके विरोधी नेताओं को एक-एक कर न केवल एडजस्ट किया गया, बल्कि उन्हें संगठन में बड़े पदों पर जिम्मेदारी भी मिली। ऐसे में इस बार उनकी गुरुग्राम सीट को लेकर भी चर्चा सबसे ज्यादा थी।

 

शुक्रवार (16 फरवरी) को रेवाड़ी के गांव माजरा में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राव इंद्रजीत की तारीफ की। उन्हें अपना प्रिय मित्र बताया। साथ ही उनके काम करने के अंदाज का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमारे राव इंद्रजीत सिंह बोलते बहुत कम हैं, लेकिन जो तय कर लें, वो करते जरूर है।

 

दरअसल, ये रैली राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में ही हुई और रैली में भीड़ जुटाने का दारोमदार भी राव इंद्रजीत सिंह के ही कंधों पर था। उम्मीद के अनुरूप भीड़ भी जुटी और राव इंद्रजीत सिंह रैली के जरिए जो संदेश देना चाहते थे वो प्रधानमंत्री की स्पीच से मिल भी गया। ऐसे में पीएम ने राव इंद्रजीत सिंह नई ताकत देने का काम किया।

रैली के मंच पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर, स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल को जगह मिली। पहले स्टेज पर हरियाणा में गठबंधन सहयोगी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जगह दी गई और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 मिनट की स्पीच में 5 बार ‘अबकी बार एनडीए 400 पार’ का नारा लगवाया। ये एक तरह से ही आने वाले चुनाव में गठबंधन की तरफ ही इशारा है।

 

दरअसल, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) मिलकर ही गठबंधन की सरकार चला रहे है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बार-बार तल्खियां देखने को मिल रही थी। पिछले महीनें पंचकूला में हुई कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के सामने भी गठबंधन का मामला उठा था, जिसमें ज्यादातर नेता चुनाव में बगैर सहयोगी चुनावी मैदान में उतरने पर राजी थे। चर्चा ये भी चली कि चुनाव से पहले गठबंधन टूट सकता है।

Back to top button