ताजा समाचार

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव की ठोंकी ताल, कहा- लूट और फूट कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन

सत्य खबर/नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे, जहां उन्होंने 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी महाकुंभ में भी हिस्सा लिया, जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां एक सेवक के रूप में आया हूं. इस दौरे के जरिए पीएम मोदी ने झाबुआ से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी लुभाने की कोशिश की.

इस दौरान पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया, जहां वह खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर और फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. जीप में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी नजर आये. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की लूट और बंटवारे के लिए ऑक्सीजन.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है, उतना ही गुजरात से भी. झाबुआ और ये पूरा इलाका न सिर्फ गुजरात से सीमा साझा करता है, बल्कि दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं… गुजरात रहते हुए यहां मुझे यहां के जीवन और परंपराओं से करीब से जुड़ने का अवसर मिला।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे एमपी के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन भी किया है. इतने सारे विकास कार्य एक साथ हो रहे हैं, यह बता रहा है कि मध्य प्रदेश में नवगठित डबल इंजन सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है। विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है।

मैं इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आपने पहले ही बता दिया है कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है… इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े नेता अभी से कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘यहां आपके बीच आने से पहले मैंने देखा कि मेरी यात्रा को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी लोकसभा की लड़ाई की शुरुआत मध्य प्रदेश के झाबुआ से करेंगे. मैं बताना चाहता हूं कि मोदी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं आये हैं. मोदी एक सेवक के रूप में भगवान के रूप में मप्र की जनता को धन्यवाद देने आये हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘बीते सालों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग युग देखे हैं- एक डबल इंजन सरकार का युग और दूसरा कांग्रेस युग का अंधकार युग. युवाओं को शायद यह भी याद नहीं होगा कि आज विकास की राह पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश भाजपा सरकार से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था। मध्य प्रदेश को बीमारू बनाने के पीछे यही सबसे बड़ा कारण था. गाँव, गरीब और आदिवासी क्षेत्रों के प्रति कांग्रेस का घृणित रवैया!

इन लोगों ने कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता नहीं की और न ही उनके सम्मान के बारे में सोचा. उनके लिए आदिवासियों का मतलब महज कुछ वोट थे. जब भी चुनाव की घोषणा होती थी तो उन्हें गांव, गरीब और पिछड़े याद आते थे।

Back to top button