ताजा समाचार

PM Modi Rally: आज बड़ौद-आमला और शाहजहांपुर के लिए PM Modi द्वारा चुनावी रैलियों का आयोजन किया जाएगा

प्रधानमंत्री Narendra Modi गुरुवार को आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र के BJP प्रत्याशियों के समर्थन में बरेली के भमोरा क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में संयुक्त रैली करेंगे। इसके बाद उनकी चुनावी जनसभा शाहजहाँपुर में भी होगी। अगले दिन बरेली आकर वह राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे। रोड शो को आकर्षक बनाने के लिए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath का भी कार्यक्रम तय किया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दोनों जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

तीसरे चरण के चुनाव में रोहिलखंड में सियासी घमासान तेज करने के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi आज आंवला, बदांयू और शाहजहाँपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनावी रैलियां करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर में बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:15 बजे आलमपुर जाफराबाद के सैनिक ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां जनसभा के बाद प्रधानमंत्री शाम पांच बजे शाहजहाँपुर पहुंचेंगे। वहां वह बरेली मोड़ मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों जगहों पर करीब 55-55 मिनट तक जनता से संवाद होगा.

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

आज भी भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

भमोरा के आलमपुर जाफराबाद में प्रधानमंत्री Modi के कार्यक्रम के चलते बदायूं रोड पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इससे अन्य रूट भी प्रभावित होंगे। SSP के निर्देश पर SP ट्रैफिक ने यह व्यवस्था लागू की है।

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर से बरेली होकर बदायूँ जाने वाले भारी वाहन मिलक से शाहाबाद होते हुए ही बदायूँ जा सकेंगे।
  •  खनऊ, शाहजहाँपुर से बरेली होते हुए बदायूँ जाने वाले भारी वाहन शाहजहाँपुर से कांठ, जलालाबाद होते हुए बदायूँ जायेंगे।
  • पीलीभीत की ओर से बदायूँ जाने वाले भारी वाहन झुमका मीरगंज, मिलक, शाहाबाद से बड़ा बाईपास होते हुए बदायूँ जायेंगे।
  • बदायूं से बरेली होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
  • बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन झुमका बड़ा बाईपास से शाहबाद, मिलक होते हुए बरेली आएंगे।
  • बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज, प्राइवेट बस फतेहगंज पूर्वी थाने से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेंगी। -बरेली से बदायूँ जा रहे हैं
  • वली रोडवेज, प्राइवेट बसें सेटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाईपास, फतेहगंज पूर्वी से बदायूँ-दातागंज मार्ग होते हुए बदायूँ जा सकेंगी।
  • बदायूँ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बदायूँ, जलालाबाद, कांठ, शाहजहाँपुर होकर जायेंगे।

शाहजहाँपुर हाईवे और फरीदपुर-बुखारा रोड भी प्रभावित रहेगा।

भमोरा में जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री Modi हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर जिले में जनसभा करने जाएंगे. वहां से वे वापस बरेली के त्रिशूल एयरबेस आएंगे और विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर प्रधानमंत्री की सड़क मार्ग से यात्रा की भी तैयारी की जा रही है. ऐसे में बरेली से शाहजहाँपुर हाईवे और रामगंगा के पास बुखारा फरीदपुर रोड को भारी वाहनों के लिए बंद किया जा सकता है, जिसमें रोडवेज बसें भी शामिल होंगी।

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

Back to top button