राष्‍ट्रीय

PM Modi Tamil Nadu visit: समंदर के ऊपर उड़ता पुल बना भारत की शान पीएम मोदी ने किया अद्भुत पंबन ब्रिज का उद्घाटन

PM Modi Tamil Nadu visit: राम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां उन्होंने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज यानी नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया है। यह ब्रिज रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है और आधुनिकता की मिसाल माना जा रहा है।

ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने नए पुल के साथ ही रामेश्वरम से चेन्नई के तांबरम तक चलने वाली एक नई ट्रेन सेवा की भी शुरुआत की है। इससे ना सिर्फ श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी सफर आसान हो जाएगा।

ब्रिज की खासियत ने सबका ध्यान खींचा

करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से बने इस दो किलोमीटर लंबे पुल में 99 स्पैन हैं और इसमें 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट सेक्शन है। यह पुल समुद्र में जहाजों को गुजरने देने के लिए 17 मीटर तक ऊपर उठ सकता है जिससे ट्रेन की आवाजाही भी रुकती नहीं है।

टेक्नोलॉजी और मजबूती का शानदार मेल

इस ब्रिज को खास स्टेनलेस स्टील रिइंफोर्समेंट और एंटी करप्शन कोटिंग के साथ बनाया गया है जिससे इसे ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती। पूरी तरह वेल्डेड जॉइंट्स इसे मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं जो इसे लंबे समय तक चलने वाला बनाते हैं।

परंपरा और प्रगति की झलक

पुल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी रामेश्वरम के पवित्र रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे और फिर आठ हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें तमिलनाडु के कई नेशनल हाईवे सेक्शन भी शामिल हैं जो कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगे।

Back to top button