PM Modi Tamil Nadu visit: समंदर के ऊपर उड़ता पुल बना भारत की शान पीएम मोदी ने किया अद्भुत पंबन ब्रिज का उद्घाटन

PM Modi Tamil Nadu visit: राम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां उन्होंने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज यानी नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया है। यह ब्रिज रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है और आधुनिकता की मिसाल माना जा रहा है।
ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने नए पुल के साथ ही रामेश्वरम से चेन्नई के तांबरम तक चलने वाली एक नई ट्रेन सेवा की भी शुरुआत की है। इससे ना सिर्फ श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी सफर आसान हो जाएगा।
Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi inaugurates New Pamban Bridge – India’s first vertical lift sea bridge and flags off Rameswaram-Tambaram (Chennai) new train service, on the occasion of #RamNavami2025 pic.twitter.com/6ts8HNdwqy
— ANI (@ANI) April 6, 2025
ब्रिज की खासियत ने सबका ध्यान खींचा
करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से बने इस दो किलोमीटर लंबे पुल में 99 स्पैन हैं और इसमें 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट सेक्शन है। यह पुल समुद्र में जहाजों को गुजरने देने के लिए 17 मीटर तक ऊपर उठ सकता है जिससे ट्रेन की आवाजाही भी रुकती नहीं है।
टेक्नोलॉजी और मजबूती का शानदार मेल
इस ब्रिज को खास स्टेनलेस स्टील रिइंफोर्समेंट और एंटी करप्शन कोटिंग के साथ बनाया गया है जिससे इसे ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती। पूरी तरह वेल्डेड जॉइंट्स इसे मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं जो इसे लंबे समय तक चलने वाला बनाते हैं।
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi inaugurates New Pamban Bridge – India’s first vertical lift sea bridge and flags off Rameswaram-Tambaram (Chennai) new train service, on the occasion of #RamNavami2025
(Source: DD) pic.twitter.com/VjnOwt4Rpj
— ANI (@ANI) April 6, 2025
परंपरा और प्रगति की झलक
पुल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी रामेश्वरम के पवित्र रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे और फिर आठ हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें तमिलनाडु के कई नेशनल हाईवे सेक्शन भी शामिल हैं जो कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगे।