ताजा समाचार

पीएम मोदी ने प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, जानें इसका इतिहास

सत्य खबर/नई दिल्ली:

अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के अभिषेक के बाद कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. अयोध्या स्थित कुबेर टीला पर एक प्राचीन शिव मंदिर है। श्री राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ श्री राम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया है। ऐसा माना जाता है कि धन के देवता कुबेर ने यहां आकर भगवान शंकर की पूजा के लिए टीले पर एक शिवलिंग की स्थापना की थी। इस मंदिर में माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां हैं।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

पहले यहां हर साल भगवान शिव की बारात निकलती थी लेकिन 2005 में कैंपस पर हुए आतंकी हमले के बाद यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया. अब श्री राम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुबेर टीले का जीर्णोद्धार कराया है और यहां जटायु की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस प्रतिमा का अनावरण भी पीएम मोदी के हाथों होना है.

राम जन्मभूमि परिसर में ही पौराणिक महत्व का कुबेर टीला स्थित है, धर्मग्रंथ रुद्रयामल के अनुसार युगों पहले यहां धन के देवता कुबेर का आगमन हुआ था। उन्होंने रामजन्मभूमि के निकट एक ऊंचे किले पर शिवलिंग की स्थापना की थी। बाद में यहां माता पार्वती, गणेश, नंदी, कुबेर समेत नौ देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गईं।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button