राष्‍ट्रीय

PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई

PM Modi: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। छुट्टियों पर परिवार के साथ गए मासूम लोगों को जिस बेरहमी से गोली मारी गई उसने देश के हर नागरिक को गुस्से से भर दिया है। हर तरफ से अब आतंक के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग हो रही है।

पीएम मोदी का सख्त संदेश

हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार जनता के सामने आकर बड़ा बयान दिया है। बिहार के मधुबनी से उन्होंने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में भारत की आत्मा पर हमला करने की जुर्रत की गई है और अब आतंकियों की बची हुई जमीन भी नेस्तनाबूद कर दी जाएगी।

PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई

Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब
Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब

 आतंकियों को मिलेगी सज़ा

पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि जो आतंकी इस हमले के पीछे हैं और जिन्होंने इसकी साजिश रची है उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो उन्होंने कभी सोची भी नहीं होगी। अब आतंकियों का नामोनिशान मिटाने का समय आ गया है। देश का हर कोना इस लड़ाई में एकजुट है।

हर राज्य से उठी पीड़ा की आवाज़

इस हमले में कोई अपना बेटा खो बैठा कोई अपना भाई कोई जीवनसाथी। कोई बंगाल से था कोई बिहार से कोई मराठी था कोई कन्नड़ भाषी कोई उड़िया तो कोई गुजराती। पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकियों को पहचान कर उन्हें खोज निकालेंगे और सजा देंगे। दर्द पूरे भारत में एक जैसा है।

आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त

पीएम मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंक को पनाह देने वालों की कमर तोड़नी होगी। पहलगाम में निर्दोषों की जिस तरह हत्या की गई वह मानवता पर हमला है। देश शोक में है लेकिन साथ ही एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा भी है।

Pahalgam Attack: पहलगाम की चीखों के बीच पाक उच्चायोग में कैसे पहुंचा केक! सवालों से घिरा है जश्न का ये मंजर
Pahalgam Attack: पहलगाम की चीखों के बीच पाक उच्चायोग में कैसे पहुंचा केक! सवालों से घिरा है जश्न का ये मंजर

Back to top button