हरियाणा

पुलिस ने सरसों की खल के बिल पर ट्रक में झारखंड जा रही शराब की 535 पेटी पकड़ी

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :

पशुओं को खिलाने वाली सरसों की खल के नाम पर ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर तस्करी से झारखंड ले जा रहे एक ट्रक को चेकिंग करते हुए भारी मात्रा में शराब की पेटी सहित चालक व परिचालक को केएमपी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
शनिवार रात्रि को मानेसर क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर केएमपी पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पंजाब से लाई जा रही करीब 535 पेटी शराब की ट्रक से बरामद की है।
बताया गया है कि केएमपी पर नाकेबंदी कर मानेसर क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम गुप्त सूचना पर कर रही थी। उन्होंने गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से केएमपी के रास्ते अवैध रूप से शराब ले जा रहा एक ट्रक पचगांव चौक से झारखंड की तरफ जाएगा। सूचना पर टीम ने पचगांव के पास केएमपी पर नाकेबंदी शुरू की।
कूछ समय इंतजार करने के बाद कुंडली बार्डर की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। रोककर जब पूछताछ की गई तो ट्रक चालक ने बताया कि वह ट्रक में खल ले जा रहा है। इससे संबंधित उसने कागजात भी दिखाए। इसके बाद टीम ने ट्रक को चेक किया तो उसमें खल नहीं था, बल्कि शराब की पेटियां रखी हुई थीं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया तथा चालक व परिचालक को पड़कर मामला दर्ज कराया गया।
जांच के दौरान ट्रक से जो 535 पेटियां शराब बरामद की उनपर पंजाब में बिक्री की बात लिखी हुई थी। पकड़े गए ट्रक चालक ने अपना नाम विभाष कुमार और परिचालक ने मनीष चौधरी बतााय। दोनों बिहार के वैशाली जिले के गांव शाहपुर के रहने वाले हैं।
पूछताछ में चालक शराब ले जाने से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सका। पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी और अवैध शराब ले जाने के मामले में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
बता दे की केएमपी पर थाना बिलासपुर के अंतर्गत पंजाब की तरफ से कई दफा अवैध रूप से लाई जा रही शराब की गाड़ियां पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। एक दफा एक गाड़ी में चावल के नाम पर शराब की पेटियां भरी थी। वहीं दूसरी एक गाड़ी में लोहे के समान के बीच में शराब की पेटियां भरकर आई थी जो कि गुजरात जा रही थी।

Back to top button