पुलिस ने रेहड़ी की दुकान वाले से धमकी देकर वसूली मांगने वाला पकड़ा
Police caught a person demanding extortion from a street vendor by threatening him
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम पुलिस ने सड़क पर दादरी पटरी लगाकर अपनी रोधी चलने वाले एक दुकानदार से जबरदस्ती धमकी देकर वसूली करने वाले दो आरोपियों में से एक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत माह 29 तारीख को एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-56, में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह सैक्टर-56, मार्केट में रेहडी लगाकर अपने परिवार का पेट पलता है। कुछ दिनों से उसकी रेडी पर एक विनय नामक युवक तथा उसके अन्य साथियों ने इसके साथ मारपीट करते हुए हफ्ता (वसूली) मांगी और न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्द कर जांच अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सौंपी जिस पर कार्रवाई करते हुए कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को कल को बस स्टैंड कादरपुर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान विनय निवासी गांव कादरपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम के क्षेत्र में मारपीट करने की 01 अन्य वारदात को भी अंजाम देने का भी खुलासा किया है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत 01 अभियोग सैक्टर-50, गुरुग्राम में अंकित है। उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पता नहीं बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर डिमांड पर लिया जाएगा।बता दे की गुरुग्राम के ग्रामीण और पांश क्षेत्रो में आसपास के गांव के कुछ दबंग लोग प्रवासी लोगों से सरकारी जमीनों पर अवैध रेडी फॉर्म के मंडी बाजार लगवा कर जहां सरकार को चूना लगा रहे हैं वहीं जमकर चांदी कूट रहे हैं। जिनकी शिकायतें भी संबंधित विभाग को समय-समय पर दी जाती रही है मगर मिली भगत और ऊंची रसूखदार दबंग के सामने पुलिस और प्रशासन नत मस्तक हो रही है केवल एक-दो के मामलों में कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ रही है।