हरियाणा

पुलिस ने आचार संहिता की पालना में वाहन चैकिंग के दौरान 18 लाख 88 हजार रुपए की अवैध नगदी पकड़ी

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चलते लागू चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न नियम निर्धारित किए हुए हैं। पुलिस व प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पालना कराई जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा चुनावों को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तथा चुनावों में अवैध शराब व अवैध नगदी रखने/स्थानांतरित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नाका लगाकर अवैध नगदी तथा अवैध शराब की लगातार चेकिंग की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को इसी कड़ी में अभिलक्ष जोशी HPS, सहायक पुलिस आयुक्त सोहना की देखरेख में सुबह क्षेत्र में 11 से 01 बजे के दौरान स्पेशल वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 18 लाख 88 हजार रुपए की अवैध नगदी बरामद की गई। थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा सोहना पलवल रोड नजदीक वर्धमान वाटिका, सोहना से एक व्यक्ति से 10 लाख 83 हजार रुपए की अवैध नगदी व थाना भोंडसी, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा घामडोज टोल प्लाजा से 05 अलग-अलग व्यक्तियों से क्रमश 1.50 लाख, 01 लाख, 01 लाख 73 हजार, 01 लाख, 02 लाख 82 हजार रूपए की अवैध नगदी बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा नगदी बरामद करके FST टीम के हवाले किया गया।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button