हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस का प्लान तैयार 200 सुरक्षा कम्पनियों की मांग ।
सत्य ख़बर, चण्डीगढ़,सतीश भारद्वाज :
हरियाणा में लोकसभा चुनावों 2024 के लिए इस बार दोगुनी सुरक्षा तैनाती की योजना बनाई जा रही है। जिसपर डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने राज्य के गृह विभाग को केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनियों की डिमांड भेजी है। जबकि राज्य को पहले ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कंपनियां मिल चुकी हैं।
प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने डिमांड की है। पुलिस विभाग ने यह फैसला राज्य के करीब 2300 मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी होने की संभावना के बाद लिया है। हालांकि, इस पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की कमेटी फैसला लेगी।
वही राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पुलिस की डिमांड की जानकारी है। हालांकि वह अभी तक उनके पास नहीं आई है। एक बार जब वह प्रस्ताव उनके पास आएगा तो उनकी अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी उस मांग को मंजूरी देगी। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए इसे देश के चुनाव आयोग को भेज दिया जाएगा।
हरियाणा को 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 95 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली थीं। यह पूछे जाने पर कि इस बार दोगुनी से अधिक कंपनियों की मांग क्यों की गई है, इस पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा ‘मुझे लगता है कि हमने पिछली बार भी लगभग इतनी ही या इससे अधिक संख्या में कंपनियों की मांग की थी।’
हरियाणा में इस बार कुल 19 हजार 812 मतदान बनाए जाएंगे, जिनमें 6 हजार 224 शहरी और 13 हजार 588 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं। इनमें 2289 संवेदनशील और 63 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर औसतन 1001 मतदाता अपने मत डाल सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित जनसुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
प्रदेश में इस बार 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 247 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 64 हजार 760 है। इसी तरह से 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 11 हजार 28 है। 120 आयु के 41 मतदाता हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से घर जाकर उनसे विकल्प लिया जाएगा कि वे मतदाता केंद्र में आकर मतदान करना चाहते हैं या फिर घर से।
वहीं सर्विस मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 572 है। 18 से 19 आयु के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार 504 है और 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 39 लाख 31 हजार 717 है।